Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार फिलहाल नहीं करेगी 1000 रुपए का नया नोट जारी, 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर जोर: शक्तिकांत दास

सरकार फिलहाल नहीं करेगी 1000 रुपए का नया नोट जारी, 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर जोर: शक्तिकांत दास

बुधवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया, कि सरकार की 1000 रुपए के नए नोटों को जारी करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

Ankit Tyagi
Updated on: February 22, 2017 11:55 IST
सरकार फिलहाल नहीं करेगी 1000 रुपए का नया नोट जारी, 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर जोर: शक्तिकांत दास- India TV Paisa
सरकार फिलहाल नहीं करेगी 1000 रुपए का नया नोट जारी, 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर जोर: शक्तिकांत दास

नई दिल्ली। सरकार ने नोटबंदी के बाद लगातार 1000 रुपए के नए नोट को लेकर आ रही खबरों का खंडन कर दिया है। बुधवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया, कि सरकार की 1000 रुपए के नए नोटों को जारी करने की  फिलहाल कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़े: 2000 रुपए के नोट पर बड़ा खुलासा, राजन के समय में ही छप गए थे उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले नोट

ट्वीट के जरिए बताया

  • शक्तिकांत दास ने ट्वीट में लिखा, 1000 रुपए के नोटों को जारी करने की योजना नहीं है। हमारा पूरा फोकस 500 और उससे छोटे नोटों के प्रॉडक्शन और उनकी सप्लाई पर है।

यह भी पढ़े: डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपए तक के भुगतान पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स, शॉपिंग होगी सस्ती

ATM में कैश की किल्लत पर दास ने कहा 

  • ATM में कैश की किल्लत को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस समस्या को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • दास ने लिखा कि हमारा अनुरोध है कि उतना ही कैश निकालें, जितने की जरूरत है।
  • कुछ लोग अधिक कैश निकाल रहे हैं, जिसके चलते समस्या गहरा रही है।

यह भी पढ़ें : इस सरकारी स्कीम में हर महीने 2000 रुपए जमा कर बन सकते हैं करोड़पति, पेंशन भी मिलेगी, अकाउंट खोलने का यह है तरीका

तस्‍वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

1,000 रुपए के नए नोट को लेकर आ रही थी लगातार खबरें

  • पिछले दो महीने से लगातार मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार 1,000 रुपए के नए नोटों को जारी करने पर विचार कर रही है।
  • रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सरकार इन नोटों को जनवरी में ही जारी करने वाली थी, लेकिन 500 के नोटों की सप्लाई पर ध्यान दिए जाने के चलते इन्हें टाला गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement