Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिलवाले शाहरुख कमाई के मामले में भी बादशाह, फोर्ब्‍स लिस्‍ट में सलमान को पीछे छोड़ बने No.1

दिलवाले शाहरुख कमाई के मामले में भी बादशाह, फोर्ब्‍स लिस्‍ट में सलमान को पीछे छोड़ बने No.1

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख कमाई के मामले में भी बादशाह बन गए हैं। इंडियन सेलिब्रिटी की टॉप-100 लिस्ट में फोर्ब्स ने शाहरुख को पहले स्थान पर रखा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : December 12, 2015 15:39 IST
दिलवाले शाहरुख कमाई के मामले में भी बादशाह, फोर्ब्‍स लिस्‍ट में सलमान को पीछे छोड़ बने No.1
दिलवाले शाहरुख कमाई के मामले में भी बादशाह, फोर्ब्‍स लिस्‍ट में सलमान को पीछे छोड़ बने No.1

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख कमाई के मामले में भी एक बार फिर बादशाह बन गए हैं। फोर्ब्स की 2015 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली इंडियन सेलिब्रिटी की टॉप-100 लिस्ट में शाहरुख खान को पहले स्थान पर रखा है। शाहरुख ने पिछले साल के दबंग एक्‍टर सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है। सलमान इस साल दूसरे पायदान पर आ गए हैं। वहीं बिगबी अमिताभ बच्चन तीसरे स्थान पर हैं। पिछले साल बिगबी दूसरे नंबर पर थे। वहीं, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर बरकरार हैं।

शाहरुख खान को ED का समन, KKR के शेयर कम कीमत पर बेचने का आरोप

Forbs top 5

indiatv-paisa-forbs shahrukhShahrukh Khan

indiatv-paisa--Forbs-salmanSalman Khan

indiatv-paisa--Forbs-amitabAmitabh Bachchan

indiatv-paisa--Forbs-dhoniMS Dhoni

indiatv-paisa--Forbs-amirAmir Khan

शाहरुख ने कमाए 257.5 करोड़

फोर्ब्‍स में शाहरुख की इस साल की कुल कमाई करीब 257.5 करोड़ रुपए बताई गई है। यह फोर्ब्स के चार सालों के इतिहास में इंडिया सेलिब्रिटी-100 लिस्ट में शामिल किसी भी सेलिब्रिटी की कमाई से सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में शामिल सभी सेलिब्रिटी की कुल आय 2819 करोड़ रुपए है। जिसमें अकेले शाहरुख की आय नौ फीसदी के करीब है। इस साल की सूची में 14 नए नाम भी शामिल हैं। इनमें क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (31वें पायदान), फिल्मकार एस.एस. राजामौली एवं अभिनेता प्रभाष (बाहुबली) भी शामिल हैं।

indiatvpaisa-forbs-list

पहली बार टॉप-5 में पहुंचे आमिर खान

अभिनेता आमिर खान पहली बार इस सूची में शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे हैं। फिल्म ‘पीके’ और विज्ञापनों की बदौलत इस साल उनकी कमाई करीब 104.25 करोड़ रुपये रही। फोर्ब्स की इस सूची में फिल्म स्टार, टेलीविजन कलाकार, खिलाड़ी, लेखक, फिल्म निर्देशक, संगीत निर्देशक, गायक और हास्य कलाकार शामिल हैं। सेलिब्रिटी की सकल कर पूर्व (प्री-टैक्स) कमाई को उनकी शोहरत से जोड़कर फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट बनाई गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement