मुंबई। संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के निजी जेट का खरीदारी मिल गया है। सेवा कर विभाग द्वारा की गई नीलामी के कुछ दिन बाद एसजीआई कॉमेक्स ने दावा किया वह 27.39 करोड़ रुपए (41 लाख डॉलर) की बोली के साथ सफल बोलीकर्ता रही है। यह जेट के आरक्षित मूल्य का करीब 16 फीसदी ही बैठता है।
एसजीआई कॉमेक्स के चेयरमैन जी एस श्रीवास्तव ने कहा कि एयरबस ए 319-133 विमान को कला दीर्घा उपक्रम में बदला जाएगा। इसका इस्तेमाल निजी विमान के रूप में नहीं किया जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा कि उनका इरादा इस विमान का इस्तेमाल देशभर में धार्मिक पयर्टन के जरिए विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों के कला कार्यों का प्रचार-प्रसार करने का है। सेवा कर विभाग ने इस विमान को दिसंबर, 2013 में कुर्क किया था। विभाग को माल्या की ठप खड़ी किंगफिशर एयरलाइंस से 800 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली करनी है। विभाग ने आरक्षित मूल्य 152 करोड़ रुपए रखा था।
ईडी ने जांच का दायरा बढ़ाया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समस्या में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच का दायरा बढ़ाया है और अब राष्ट्रीयकृत बैंकों के समूह से लिए गए 6,027 करोड़ रुपए कर्ज को लौटाने में कथित चूक की भी जांच करेगा। हाल ही में सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय मामले का ब्योरा सीबीआई से पहले ही ले चुका है और 17 बैंकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप को माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में शामिल किया जा सकता है।