नई दिल्ली। डिफॉल्टर कारोबारी विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ दर्ज मामले में गंभीर अपराध जांच विभाग (SFIO) आगे जांच कर रही है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी SFIO ने एक रिपोर्ट में माल्या समेत किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित अन्य व्यक्तियों और कंपनियों द्वारा नियम कानून के विभिन्न उल्लंघनों को उजागर किया था। मामले की जांच स्थिति के बारे में पूछने पर मंत्रालय के सचिव इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि मामले में एक रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसमें आगे कुछ और जांच पड़ताल चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने मंत्रालय ने किंगफिशर एयरलाइंस मामले में माल्या और अन्य के खिलाफ अभियोजन मुकदमें दर्ज करने की मंजूरी दी थी। इस मामले के बारे में विशिष्ट विवरण तुरंत पता नहीं चल सका।
सूत्रों ने कहा कि SFIO ने माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस और उसके अधिकारियों द्वारा कंपनी कानून के गंभीर उल्लंघन की जानकारी दी थी, इसमें कंपनी के संचालन में गुणवत्ता की कमी भी पाई गई थी।
बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपए के कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में भगोड़ा घोषित किए गए शराब कारोबारी विजय माल्या ब्रिटेन में रह रहे हैं। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या और अन्य आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग चार्जशीट दायर की है।