नयी दिल्ली। आम चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बीच शेयर बाजारों में तेजी से सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण (Market capitalization/मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ा। गुरुवार को चुनाव परिणामों की घोषणा के दौरान बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 40,124.96 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। भाजपा के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने के बाद बाजार में तेजी का रुख रहा।
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) कुल मिलाकर 1,42,468.1 करोड़ रुपए बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। आरआईएल का एम-कैप 45,069.66 करोड़ रुपए बढ़कर 8,47,385.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एम-कैप 31,816.24 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 3,16,466.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,586.43 करोड़ बढ़कर 2,78,269.34 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का एम-कैप 23,024.22 करोड़ रुपए चढ़कर 3,66,235.80 करोड़ रुपए हो गया।
कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 10,157.84 करोड़ रुपए बढ़कर 2,88,981.46 करोड़ रुपये जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का एम-कैप 2,911.52 करोड़ रुपए बढ़कर 3,78,650.09 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,902.17 करोड़ रुपए बढ़कर 6,46,462.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 17,523.6 करोड़ रुपए गिरकर 7,69,107.53 करोड़ रुपए, आईटीसी का एम-कैप 13,791 करोड़ रुपए फिसलकर 3,55,684.20 करोड़ रुपए और इंफोसिस का पूंजीकरण 6,269.42 करोड़ रुपए गिरकर 3,09,953.84 करोड़ रुपए रह गया। शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई का स्थान रहा।