नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया-सिंगापुर-मलेशिया की यात्रा पर हैं और बुधवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बुरी खबर सुना दी है। मूडीज ने कहा है कि उसने चालू वर्ष 2018 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के अपने अनुमान को घटा दिया है। मूडीज ने 2018 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर को घटाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले मूडीज ने इसके 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।
मूडीज ने कहा है कि तेल की ऊंची कीमत की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में आने वाला सुधार धीमा पड़ेगा। मूडीज ने सरकार के तंग राजकोषीय स्थिति पर भी चिंता जताई है। मूडीज ने वर्ष 2019 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5 प्रतिशत पर कायम रखा है।
पिछले साल नवंबर में मूडीज द्वारा भारत की सॉवरेन रेटिंग को अपग्रेड करने का फैसला नरेंद्र मोदी सरकार के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा था। अमेरिका की इस रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग को बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दिया था और अपने रेटिंग आउटलुक को पॉजीटिव से बढ़ाकर स्टेबल कर दिया था। तब मूडीज ने कहा था कि सुधारों से कर्ज के बढ़ते स्तर को स्थिर करने में मदद मिलेगी।