नई दिल्ली। भारत में कोई भी व्यक्ति सिर्फ 67 रुपए यानि एक डॉलर खर्च कर अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकता है। जी हां यह सच है, सिंगापुर की ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक (Shopmatic) ने भारत के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसके तहत पूरे देश के सेलर्स केवल एक डॉलर में अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं। यह सुविधा उन्हें शुरुआती तीन महीनों के लिए मिलेगी। इसके बाद उन्हें हर महीने केवल 20 डॉलर (लगभग 1340 रुपए) का शुल्क देना होगा।
अपने प्रेरक उद्यमिता कार्यक्रम के तहत शॉपमैटिक एक ऑनलाइन स्टोर बनाने, उसकी इनवेंट्री का प्रबंधन, ऑर्डर हासिल करना और उनकी आपूर्ति करना एवं उपभोक्तओं से भुगतान हासिल करना और प्रोसेस करने के लिए अपने टूल्स की पेशकश करेगी।
शॉपमैटिक प्रो सॉल्यूशन एक कस्टोमाइजेबल स्टोर बिल्डर, पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन, शिपिंग और लॉजिस्टिक इंटीग्रेशन, डाटा इनसाइट और प्रमोशनल टूल्स उपलब्ध कराएगी। पहले तीन महीनों के बाद इस सेवा के लिए सेलर्स को 20 डॉलर प्रति माह का शुल्क देना होगा।
शॉपमैटिक के सीईओ और सह-संस्थापक अनुराग अवूला ने कहा कि भारत में बहुत से महत्वाकांक्षी उद्यमी हैं, जिनके पास एक आइडिया, एक रचनात्मक क्षमता या सुंदर उत्पाद का निर्माण करने की क्षमता है और ऑनलाइन बिक्री के जरिये कारोबार करना चाहते हैं। हमने तकनीकी बाधाओं को दूर कर ई-कॉमर्स से जटिलता को खत्म कर दिया है।