Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत ने कहा खाद्य सुरक्षा समाधान के लिए तय हो समय सीमा

भारत ने कहा खाद्य सुरक्षा समाधान के लिए तय हो समय सीमा

भारत ने डब्ल्यूटीओ से कहा कि खाद्य सुरक्षा के मामले में स्थायी समाधान खोजने के लिए कोई समयसीमा तय करें।

Abhishek Shrivastava
Updated : June 04, 2016 14:46 IST
भारत ने कहा खाद्य सुरक्षा समाधान के लिए तय हो समय सीमा,  यूरोपीय यूनियन एफटीए पर शुरू करे चर्चा
भारत ने कहा खाद्य सुरक्षा समाधान के लिए तय हो समय सीमा, यूरोपीय यूनियन एफटीए पर शुरू करे चर्चा

नई दिल्ली। भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्यों से कहा कि नए मुद्दे लेने से पहले वे दोहा दौर से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श पूरा कर लें तथा खाद्य सुरक्षा के मामले में स्थायी समाधान खोजने के लिए कोई समयसीमा तय करें।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेरिस में डब्ल्यूटीओ के लगभग 25 सदस्य देशों के साथ अनौपचारिक बैठक की। बैठक में उन्होंने मोड 4 (पेशेवरों के आवागमन) सहित सेवाओं में व्यापार सुगमीकरण पर काम करने पर जोर दिया। निर्मला ने ट्वीट पर विभिन्न संदेशों में यह जानकारी देते हुए कहा है कि ओईसीडी की मंत्री परिषद की बैठक के अवसर पर लगभग 25 प्रमुख व्यापार मंत्री मिले।

इनके अनुसार भारत ने विशेष सुरक्षा प्रणाली (एसएसएम) तथा खाद्यान्नों के सार्वजनिक भंडार के लिए स्थायी समाधान हेतु समयसीमा तय करने पर जोर दिया। एक अन्य ट्वीट में निर्मला ने कहा कि उन्होंने यूरोपीय संघ की उद्योग मंत्री सीसिलिया माल्मस्ट्रॉम से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत बहाल करने का सुझाव दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि मुख्य वार्ताकारों को भारत ईयू बीटीआईए पर बातचीत शुरू करनी चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement