Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 जुलाई से सभी सर्विसेस हो जाएंगी महंगी, सरकार ने कहा GST में सर्विस टैक्‍स रेट 15 से बढ़कर हो सकता है 18%

1 जुलाई से सभी सर्विसेस हो जाएंगी महंगी, सरकार ने कहा GST में सर्विस टैक्‍स रेट 15 से बढ़कर हो सकता है 18%

गुड्स एंड सर्विसेस टैक्‍स व्‍यवस्‍था में सर्विस सेक्‍टर पर 18 प्रतिशत सर्विस टैक्‍स रेट लगाया जा सकता है, जो कि वर्तमान में 15 प्रतिशत है।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 13, 2017 15:49 IST
1 जुलाई से सभी सर्विसेस हो जाएंगी महंगी, सरकार ने कहा GST में सर्विस टैक्‍स रेट 15 से बढ़कर हो सकता है 18 प्रतिशत
1 जुलाई से सभी सर्विसेस हो जाएंगी महंगी, सरकार ने कहा GST में सर्विस टैक्‍स रेट 15 से बढ़कर हो सकता है 18 प्रतिशत

नई दिल्‍ली। एक जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेस टैक्‍स (GST) व्‍यवस्‍था में सर्विस सेक्‍टर पर 18 प्रतिशत टैक्‍स रेट लगाया जा सकता है, जो कि वर्तमान में 15 प्रतिशत है। राजस्‍व सचिव हसमुख अधिया ने गुरुवार को कहा कि इस वजह से देश में सेवाएं थोड़ी महंगी हो जाएंगी।

अधिया ने कहा कि हां, सर्विस सेक्‍टर के लिए स्‍टैंडर्ड रेट 18 प्रतिशत रह सकता है। हालांकि वर्तमान में जो सेवाएं इसके दायरे से बाहर हैं, जैसे स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और कृषि, को जीएसटी में भी छूट के दायरे में रखा जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में जो भी छूट की सूची में हैं उन्‍हें आगे भी ये लाभ मिलता रहे हम यह सुनिश्चित करेंगे। हम इसकी सिफारिश जीएसटी परिषद को करेंगे और वह इस पर विचार करेगी। जहां तक संभावना है परिषद इस पर राजी हो जाएगी।

वर्तमान में सर्विस सेक्‍टर पर 14 प्रतिशत टैक्‍स की दर तय है और इसके अलावा आधा-आधा प्रतिशत की दर से दो अतिरिक्‍त सेस-स्‍वच्‍छ भारत सेस और कृषि कल्‍याण सेस- भी लगाए जाते हैं। इससे सर्विस टैक्‍स की कुल दर 15 प्रतिशत हो जाती है। जीएसटी कानून कहता है कि किसान भले ही उसकी सालाना कमाई 20 लाख रुपए से अधिक हो, वह जीएसटी के तहत नहीं आता है।

वर्तमान में सेलीकल्‍चर, फ्लोरीकल्‍चर, डेयरी, होर्टीकल्‍चर, फि‍शिंग को सर्विस टैक्‍स से छूट है क्‍योंकि यह कृषि के तहत आते हैं। लेकिन क्‍या ये सेक्‍टर जीएसटी में टैक्‍स के दायरे में आएंगे इस पर अभी विवाद है। अधिया ने कहा कि अभी तक छूट प्राप्‍त सेवाओं या वस्‍तुओं की लिस्‍ट तैयार नहीं की गई है। इसे परिषद अलग से तय करेगी और मेरा ऐसा मानना है कि परिषद ज्‍यादा कृषि उत्‍पादों को टैक्‍स दायरे में नहीं लाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि कुछ सेवाएं जिनपर वर्तमान में 15 प्रतिशत से कम सर्विस टैक्‍स लगता है वह जीएसटी व्‍यवस्‍था में कम टैक्‍स रेट के दायरे में आ सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement