Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले महीने नीलाम होगा विजय माल्या का विमान, 5 डेवलेपर्स ने मांगी सेज की मंजूरी

अगले महीने नीलाम होगा विजय माल्या का विमान, 5 डेवलेपर्स ने मांगी सेज की मंजूरी

सर्विस टैक्‍स विभाग अगले महीने विजय माल्या के कॉरपोरेट जेट को नीलाम करेगा। सर्विस टैक्‍स विभाग को किंगफिशर एयरलाइंस से 535 करोड़ रुपए का बकाया वसूलना है।

Abhishek Shrivastava
Published : October 27, 2016 19:14 IST
Paisa Quick: अगले महीने नीलाम होगा विजय माल्या का विमान, 5 डेवलेपर्स ने मांगी सेज की मंजूरी
Paisa Quick: अगले महीने नीलाम होगा विजय माल्या का विमान, 5 डेवलेपर्स ने मांगी सेज की मंजूरी

नई दिल्ली। सर्विस टैक्‍स विभाग अगले महीने संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के कॉरपोरेट जेट को नीलाम करेगा। सर्विस टैक्‍स विभाग को किंगफिशर एयरलाइंस से 535 करोड़ रुपए का बकाया वसूलना है।

  • सर्विस टैक्‍स विभाग के मुंबई कार्यालय ने किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े कॉरपोरेट जेट एयरबस ए319 की बिक्री के लिए ऑनलाइन बोलियां आमंत्रित की हैं।
  • यह विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ा है। विभाग पहले ही इस विमान की कुर्की कर चुका है।
  • बोली का आयोजन एमएसटीसी द्वारा किया जाएगा। एमएसटीसी सर्विस टैक्‍स विभाग का बिक्री एजेंट है।
  • यह बिक्री 28-29 नवंबर को होगी। इस बारे में नीलामी नोटिस जारी कर दिया गया है।
  • विमान के उपकरणों, उससे जुड़े तथ्यों और संबंधित दस्तावेजों के बारे में विभाग से जानकारी ली जा सकती है।

पांच डेवलपर्स ने सेज स्थापित करने के लिए मांगी मंजूरी

  • केआरसी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्‍ट्स और जीएआर कॉरपोरेशन सहित पांच डेवलपर्स ने सेज स्थापित करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है।
  • वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड द्वारा इन प्रस्तावों पर तीन नवंबर को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा।
  • केआरसी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्‍ट्स और गेरा डेवलपमेंट की पुणे में 4.03 हेक्टेयर क्षेत्र में संयुक्त तौर पर आईटी और आईटी संबद्ध सेवाओं का सेज स्थापित करने की योजना है।
  • सेज स्थापित करने के लिए संयुक्त डेवलेपर का प्रस्ताव पहली बार आया है। हालांकि, यह कैसे संचालित होगा इसके बारे में कोई दिशानिर्देश नहीं है।

एस्कॉर्ट्स का शुद्ध लाभ तिगुना बढ़कर 31 करोड़ रुपए

  • कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड का एकल शुद्ध लाभ वर्तमान वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में तिगुना बढ़कर 31.28 करोड़ रुपए रहा।
  • पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.78 करोड़ रुपए था।
  • आलोच्य अवधि में कंपनी की एकल कुल आय 21.67 प्रतिशत बढ़कर 995.32 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 818.03 करोड़ रुपए  थी।
  • कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका कुल व्यय 17.54 प्रतिशत बढ़कर 949.16 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 807.46 करोड़ रुपए था।

विजया बैंक का दूसरी तिमाही मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़ा  

  • सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 34.1 प्रतिशत बढ़कर 154.55 करोड़ रुपए हो गया।
  • बैंक द्वारा फंसे कर्ज के लिए अधिक प्रावधान किए जाने के बावजूद मुनाफा बढ़ा है।
  • एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 115.29 करोड़ रुपए रहा था।
  • वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 3,516.57 करोड़ रुपए रही, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 3,202.89 करोड़ रुपए थी।
  • फंसे कर्ज और आपात स्थिति के लिए प्रावधान पिछले साल के मुकाबले 42.5 प्रतिशत बढ़कर 389.82 करोड़ रुपए हो गया।
  • बैंक का शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 5.10 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले यह 2.84 प्रतिशत था।

आईओसी को 3,121.89 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 3,121.89 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है।
  • इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 450.24 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ था।
  • जुलाई-सितंबर तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का कारोबार बढ़कर 1,00,273.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • जो एक साल पहले समान तिमाही में 97,299.25 करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement