Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लंबी छुट्टी से पहले बाजार में तेजी, तीसरे दिन सेंसेक्‍स 481 अंक उछला

लंबी छुट्टी से पहले बाजार में तेजी, तीसरे दिन सेंसेक्‍स 481 अंक उछला

छुट्टी पर जाने से पहले निवेशकों ने बाजार में खूब खरीदारी की जिसकी वजह से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 481 अंक उछलकर 25,626.75 अंक पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava
Published on: April 13, 2016 18:00 IST
लंबी छुट्टी से पहले बाजार में तेजी, तीसरे दिन सेंसेक्‍स 481 अंक उछला- India TV Paisa
लंबी छुट्टी से पहले बाजार में तेजी, तीसरे दिन सेंसेक्‍स 481 अंक उछला

मुंबई। छुट्टी पर जाने से पहले निवेशकों ने बाजार में खूब खरीदारी की जिसकी वजह से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 481 अंक उछलकर 25,626.75 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया। यह पिछले साढ़े तीन महीने का सबसे उच्‍च स्‍तर है। निफ्टी 141.50 अंकों की तेजी के साथ 7,850.45 पर बंद हुआ। गुरुवार को अंबेडकर जयंती और शुक्रवार को राम नवमी के कारण बाजार बंद रहेंगे। मानसून सामान्य से बेहतर रहने की भविष्यवाणी के साथ-साथ कल जारी औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़े उत्साहजनक होने से बैंक व ऑटो कंपनियों के शेयरों में लिवाली का अच्छा जोर रहा। इसके अलावा रूस तथा सऊदी अरब के बीच कच्चे तेल का उत्पादन सीमित करने को लेकर समझौते से तेल बाजार में तेजी तथा चीन के आर्थिक आंकड़ों में मजबूती दिखने से वैश्विक बाजारों में भी तेजी दिखी, जिसका घरेलू बाजारों पर भी आसर रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 212.83 अंकों की तेजी के साथ 25,358.42 पर खुला और 481.16 अंकों (1.91 फीसदी) की तेजी के साथ 25,626.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,671.50 के ऊपरी और 25,358.42 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 68.20 अंकों की तेजी के साथ 7,777.15 पर खुला और 141.50 अंकों (1.84 फीसदी) की तेजी के साथ 7,850.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,864.80 के ऊपरी और 7,772.20 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें: कार लोन लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ख्‍याल


बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रुख रहा। मिडकैप 98.91 अंकों की तेजी के साथ 10,916.30 पर और स्मॉलकैप 114.78 अंकों की तेजी के साथ 10,943.02 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (3.59 फीसदी), बैंकिंग (2.56 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.36 फीसदी), गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (2.31 फीसदी) और वित्त (2.27 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में विप्रो, बजाज ऑटो, भेल, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी आदि शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement