मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 222.50 अंकों की मजबूती के साथ 26,066.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 58.45 अंकों की बढ़त के साथ 7,973.20 पर कारोबार करते देखे गए। 1 जनवरी के बाद निफ्टी अपने उच्चतम स्तर को छूते नजर आया है। चीन के शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 135.5 अंकों की तेजी के साथ 25,979.68 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.9 अंकों की बढ़त के साथ 7,953.65 पर खुला। बाजार में आईटी को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। आईटी सेक्टर करीब 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं पीएसयू बैंक, प्राइवेट सेक्टर बैंक सबसे ज्यादा चढ़कर 2 फीसदी की मजबूती दिखा रहे है। साथ ही फाइनेंशियल सर्विसेस और मेटल सेक्टर 1 फीसदी से ज्यादा उछले हैं।
चीन के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,954.37 पर खुले। समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,120.11 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,135.93 अंकों पर खुला।