मुंबई। बाजार सूचकांक सेंसेक्स विदेशी पूंजी प्रवाह में बढ़ोतरी के बीच कल पेश हो रही आरबीआई की नीतिगत समीक्षा के मद्देनजर आज के शुरुआती कारोबार में करीब 137 अंक बढ़ा और एनएसई निफ्टी भी फिर से 8,700 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि एशियाई रुझान में मजबूती का भी इस पर असर हुआ।
सेंसेक्स लगातार तीसरे सत्र में 136.83 अंक या 0.48 फीसदी चढ़कर 28,215.18 पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में सूचकांक में 380.84 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी। एनएसई निफ्टी भी 38.05 अंक या 0.43 फीसदी चढ़कर 8,721.20 पर चल रहा था। कारोबारियों के मुताबिक आरबीआई की कल जारी होने वाली मौद्रिक नीति की द्वैमासिक समीक्षा से पहले निवेशकों और कोषों की ओर से लिवाली बढ़ने के मद्देनजर बाजार का रुझान सकारात्मक रहा।
रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे कमजोर
रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजारा में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले छह पैसे की कमजोरी के साथ 66.83 पर आ गया। ऐसा बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के मद्देनजर हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कुछ विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से भी रुपए पर दबाव पड़ा हालांकि घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती मजबूती से इसकी गिरावट पर लगाम लगी। रुपया शुक्रवार को 14 पैसे की मजबूती के साथ 66.77 पर बंद हुआ था।