Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स फि‍र आया 25,000 से नीचे, 371 अंक टूटकर 24,966 पर हुआ बंद

सेंसेक्स फि‍र आया 25,000 से नीचे, 371 अंक टूटकर 24,966 पर हुआ बंद

लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को खुले बंबई शेयर बाजार में पांच सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्‍स 371 अंक टूटकर 25,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 28, 2016 21:40 IST
सेंसेक्‍स 371 अंक टूटकर फि‍र आया 25,000 से नीचे, निवेशकों के डूबे 1.24 लाख करोड़ रुपए
सेंसेक्‍स 371 अंक टूटकर फि‍र आया 25,000 से नीचे, निवेशकों के डूबे 1.24 लाख करोड़ रुपए

मुंबई। लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को खुले बंबई शेयर बाजार में पांच सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्‍स 371 अंक टूटकर 25,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। गुरुवार को डेरिवेटिव्स निपटान तथा वित्त वर्ष का समापन नजदीक आने के बीच निवेशकों ने हालिया अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में मुनाफा काटा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 101 अंक के नुकसान से 7,700 अंक से नीचे आ गया। सेंसेक्‍स की इस गिरावट से निवेशकों की 1.24 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डूब गई।

एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा यूरोपीय बाजारों में अवकाश की वजह से यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स एक समय व्यापक स्तर पर चली मुनाफावसूली से 25,000 अंक से नीचे 24,895.49 अंक पर आने के बाद अंत में 371.16 अंक या 1.46 फीसदी के नुकसान से 24,966.40 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को होली तथा शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर बाजार बंद रहे थे। इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 660.19 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101.40 अंक या 1.31 फीसदी के नुकसान से 7,615.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,587.70 से 7,749.40 अंक के दायरे में रहा। टाटा स्टील का शेयर 5.23 फीसदी के नुकसान के साथ 300.05 रुपए पर आ गया। एसबीआई का शेयर 4.24 फीसदी टूटकर 188.45 रुपए और सनफार्मा 4.20 फीसदी के नुकसान से 811.05 रुपए पर आ गया। अन्य कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, भेल, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, एचडीएफसी लि., सिप्ला, कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडानी पोर्ट्स तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3.86 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

निवेशकों के डूबे 1.24 लाख करोड़ रुपए

बंबई शेयर बाजार में आज आई 371 अंक की जोरदार गिरावट में निवेशकों की 1.24 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डूब गई। गुरुवार को डेरिवेटिव खंड में निपटान से पहले हालिया अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में मुनाफावसूली का दौर चला। इस दौरान बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 1,24,967 करोड़ रुपए घटकर 93,04,375 करोड़ रुपए पर आ गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement