नई दिल्ली। शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला बना हुआ है, बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है, सेंसेक्स 36747.87 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा है जो इसका अबतक का सबसे ऊपरी स्तर है, फिलहाल यह 147.10 प्वाइंट की तेजी के साथ 36667.06 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी आज 11076.20 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 39.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 11047.45 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज मीडिया और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि मेटल और फार्मा शेयरों पर दबाव बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बढ़ने की वजह से आज भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में मजबूती बनी हुई है।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में जी एंटरटेनमेंट, अडानी पोर्ट्स, इंडियाबुल हाउसिंग, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, गेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आयसर मोटर्स, एचडीएफसी, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयर आगे हैं। जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें लुपिन, यूपीएल, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयर आगे हैं।
आज जिन कंपनियों के जून तिमाही नतीजे घोषित होंगे उनमें बंधन बैंक, एचटीमीडिया, जेके टायर, माइंड ट्री, रिलायंस कम्युनिकेशन और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख हैं।