नई दिल्ली। टीसीएस की अगुवाई में सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से तीन के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 34,256 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। शेष सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। हालांकि इन कंपनियों को हुआ नुकसान तीन कंपनियों टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी का हुए लाभ से कम रहा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 22,236.28 करोड़ रुपए बढ़कर 4,98,528.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 10,522.22 करोड़ रुपए बढ़कर 2,86,676.03 करोड़ रुपए और ओएनजीसी की 1,497.21 करोड़ रुपए बढ़कर 1,86,424.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
इस रूख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 18,210.91 करोड़ रुपए घटकर 3,18,383.06 करोड़ रुपए पर आ गया, वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,730.12 करोड़ रुपए के नुकसान से 1,72,012.99 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,819.35 करोड़ रुपए घटकर 1,87,537.60 करोड़ रुपए पर आ गया, सनफार्मा 2,129.9 करोड़ रुपए के नुकसान से 1,95,253.03 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 724.25 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,61,373.28 करोड़ रुपए पर आ गया।
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 689.09 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,78,125.54 करोड़ रुपए और कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 410.57 करोड़ रुपए के नुकसान से 1,81,342.82 करोड़ रुपए रह गया। टॉप दस कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, कोल इंडिया और एचडीएफसी का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 231.52 अंक के नुकसान से 25,606.62 अंक पर आ गया।