नई दिल्ली। शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच सेंसेक्स की टॉप दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 37,692.44 करोड़ रुपए बढ़ा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंद यूनिलीवर, ओएनजीसी और सन फार्मा का बाजार मूल्यांकन बढ़ा। वहीं टीसीएस और इन्फोसिस और कोल इंडिया के पूंजीकरण में कमी आई। टॉप 10 कंपनियों में पांचवें स्थान पर मौजूद आईटीसी के तुलनात्मक आंकड़े बोनस पेशकश से जुड़े समायोजन के कारण उपलब्ध नहीं हो पाए।
ओएनजीसी का मूल्यांकन 12,662.12 करोड़ रुपए बढ़कर 1,91,942.42 करोड़ रुपए रहा। यह सबसे अधिक लाभ दर्ज करने वाली कंपनी रही। हिंद यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,463.3 करोड़ रुपए बढ़कर 1,94,370.90 करोड़ रुपए और आरआईएल का मूल्यांकन 7,182.01 करोड़ रुपए बढ़कर 3,15,700.62 करोड़ रुपए हो गया। एचडीएफसी बैंक मूल्यांकन 3,464.71 करेाड़ रुपए बढ़कर 2,97,589.76 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का पूंजीकरण 3,454.54 करोड़ रुपए बढ़कर 1,96,909.34 करोड़ रपए हो गया। सन फार्मा का बाजार पूंजीकरण 2,466.86 करोड़ रुपए बढ़कर 1,83,871.43 करोड़ रुपए हो गया।
इसके उलट टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 13,576.25 करोड़ रुपए घटकर 4,92,961.66 करोड़ रुपए रह गया। इन्फोसिस का पूंजीकरण भी 5,145.16 करोड़ रुपए गिरकर 2,69,224.88 करोड़ रुपए रहा। कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 979 करोड़ रुपए घटकर 1,95,870.46 करोड़ रुपए पर आ गया। टॉप दस की सूची में टीसीएस शीर्ष पर कायम रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, कोल इंडिया, हिंद यूनिलीवर, ओएनजीसी और सनफार्मा का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 747.20 अंक या 2.83 प्रतिशत चढ़ गया। निफ्टी में 39.75 अंक या 2.96 प्रतिशत की बढ़त रही।