नई दिल्ली। Sensex की टॉप 10 वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से पांच का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 21,622.89 करोड़ रुपए बढ़ा। इसमें सबसे ज्यादा तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में देखने को मिली है।
कैसे हुआ निवेशकों को 21 हजार करोड़ रुपए का फायदा
सेंसेक्स में शामिल 10 में से पांच कंपनियों के शेयरों की वैल्यू 21 हजार करोड़ रुपए बढ़ी है। लिहाजा जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर है उन्हे भी इस तेजी का फायदा मिला है और उनकी निवेशित पूंजी में तेज ग्रोथ आई है।
किसको हुआ फायदा, किसको हुआ नुकसान
टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी तथा इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण :एमकैप: में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में इजाफा हुआ जबकि एचडीएफसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एसबीआई तथा हिंद यूनिलीवर के एमकैप में 20,178.42 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गयी।
इन कंपनियों की मार्केट कैप बढ़ी
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 10,361.72 करोड़ रुपए बढ़कर 3,48,844.56 करोड़ रुपए रहा।
- इन्फोसिस का एमकैप 5,593.06 करोड़ रुपए बढ़कर 2,43,556.53 करोड़ रुपए
- आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,056.94 करोड़ रुपए बढ़कर 3,15,074.04 करोड़ रुपए रहा।
- एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 1,906.75 करोड़ रुपए बढ़कर 3,30,007.07 करोड़ रुपए
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,704.42 करोड़ रुपए बढ़कर 4,65,247.59 करोड़ रुपए रहा।
इन कंपनियों की मार्केट कैप में गिरावट
- एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 7,452.26 करोड़ रुपए घटकर 1,97,485.05 करोड़ रुपए
- कोल इंडिया का एमकैप 4,516.2 करोड़ रुपए घटकर 2,05,281.84 करोड़ रुपए रहा।
- हिंद यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,895.69 करोड़ रुपए घटकर 1,97,414.18 करोड़ रुपए
- ओएनजीसी का एमकैप 2,652.2 करोड़ रुपए कम होकर 2,14,999.47 करोड़ रुपए रहा।
- एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,662.07 करोड़ रुपए कम होकर 2,21,664.95 करोड़ रुपए पर आ गया।
टीसीएस है देश की नंबर कंपनी
टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इनफोसिस, एचडीएफसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एसबीआई तथा एचयूएल का स्थान रहा।