Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स में आई 119 अंकों की गिरावट, निफ्टी 45 अंक घटकर 8,600 से नीचे आया

सेंसेक्स में आई 119 अंकों की गिरावट, निफ्टी 45 अंक घटकर 8,600 से नीचे आया

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 118.82 अंक की गिरावट के साथ 27,976.52 और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 45 अंक टूटकर 8,590.65 अंक पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published : July 26, 2016 16:32 IST
सेंसेक्स में आई 119 अंकों की गिरावट, निफ्टी 45 अंक घटकर 8,600 से नीचे आया
सेंसेक्स में आई 119 अंकों की गिरावट, निफ्टी 45 अंक घटकर 8,600 से नीचे आया

मुंबई। मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 118.82 अंक की गिरावट के साथ 27,976.52 और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 45 अंक टूटकर 8,590.65 अंक पर बंद हुआ। जीएसटी पर चर्चा करने के लिए सरकार की बैठक और अमेरिका तथा जापान में केंद्रीय बैंकों की बैठक से पहले निवेशकों ने सावधानी बरतते हुए बाजार में बिकवाली की, जिसकी वजह से बाजार लाल रंग में आ गए।

बीएसई के सेक्‍टर इंडेक्‍स में रियल्‍टी इंडेक्‍स सबसे ज्‍यादा 1.32 फीसदी गिरा, ऑटो 1.12 फीसदी, हेल्‍थकेयर 1.11 फीसदी और पीएसयू 0.78 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी इंडेक्‍स 0.38 फीसदी और पावर 0.08 फीसदी बढ़त पर रहे।

आज के कारोबार में सबसे ज्‍यादा लाभ में रहने वालों में एक्सिस बैंक (2.85 फीसदी), टाटा स्‍टील (1.06 फीसदी), विप्रो (0.77 फीसदी) और इंफोसिस (0.77 फीसदी) शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर डा. रेड्डी (4.37 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.64 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.12 फीसदी), मारुति (1.6 फीसदी) और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.46 फीसदी) सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले शेयर रहे।

ल्‍यूपिन लिमिटेड के शेयर में 1.63 फीसदी की गिरावट रही। एनएसई पर एचडीएफसी बैंक सबसे ज्‍यादा गिरावट वाला शेयर रहा, इसमें 0.6 फीसदी की गिरावट आई। सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट क्रमश: 2.04 फीसदी और 1.86 फीसदी बढ़े। कैनरा बैंक के शेयर 4.05 फीसदी ऊपर चढ़े।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement