Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Cheer up: सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्‍स 473 अंक चढ़कर 24,435 पर हुआ बंद

Cheer up: सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्‍स 473 अंक चढ़कर 24,435 पर हुआ बंद

वैश्विक बाजारों में निवेशकों की ओर से खरीदारी बढ़ने से सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय बाजारों में तेजी रही।

Abhishek Shrivastava
Published : January 22, 2016 17:04 IST
Cheer up: सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्‍स 473 अंक चढ़कर 24,435 पर हुआ बंद
Cheer up: सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्‍स 473 अंक चढ़कर 24,435 पर हुआ बंद

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों में निवेशकों की ओर से खरीदारी बढ़ने से सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय बाजारों में तेजी रही। आज बाजार बड़े उछाल के साथ बंद हुए। बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 473.45 अंक चढ़कर 24,435.66 के स्‍तर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 145.65 अंक मजबूत होकर 7,422.45 के स्‍तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 में खरीदारी रही। गेल इंडिया का शेयर 7.65 फीसदी, एमएंडएम 5.43 फीसदी, हिंडाल्को 5.27 फीसदी, मारुति सुजुकी 5.15 फीसदी और एसबीआई 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, खराब तिमाही नतीजों के बाद आइडिया 6.01 फीसदी, भारती एयरटेल 3.20 फीसदी और एचयूएल में 0.34 फीसदी की गिरावट रही।

मार्केट में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। बैंक निफ्टी 2.62 फीसदी, ऑटो 3.92 फीसदी, मेटल 4.35 फीसदी और पीएसयू बैंक 5.03 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि आईटी स्टॉक्स का प्रदर्शन कुछ कमजोर रहा है। एनएसई का आईटी इंडेक्स 0.66 फीसदी बढ़कर 11,006 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में रैलिस इंडिया, जेके सीमेंट, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, यूनिकेम लैब्स और जुबिलेंट लाइफ सबसे ज्यादा 12-8.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में वीनस रेमेडीज, कैप्लिन लैब्स, इंटरनेशनल पेपर, जिंदल ड्रिलिंग और कोठारी प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा 19.9-14.2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। जानकार बताते हैं कि क्रूड कीमतों में आई रिकवरी और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्‍यक्ष मारियो द्रागी के एक और राहत पैकेज के संकेतों से शेयर बाजार में खरीदारी लौटी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement