मुंबई। विदेशों में मजबूत रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों व खुदरा निवेशकों के खरीदारी से मिले समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 576 अंक उछलकर 25,881.17 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 7900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया। सेंसेक्स में लगभग तीन महीन में किसी एक कारोबारी सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी रही। ब्रोकरों का कहना है कि रुपया डॉलर की तुलना में सुधर रहा है तथा कंपनियों के उत्साहजनक आय आंकड़ों ने भी बाजार पर सकारात्मक असर डाला है।
बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 25,432.10 अंक पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 25,897.87 अंक तक चढ़ने के बाद यह 575.70 अंक या 2.28 फीसदी चढ़कर एक महीने के उच्चतम स्तर 25,881.17 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह एक मार्च के बाद किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बड़ी मजबूती है। एनएसई का 50 शेयर आधारित निफ्टी भी लिवाली समर्थन के चलते 7900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 7941.20 अंक की ऊंचाई को छू गया और अंतत: 186.05 अंक की वृद्धि के साथ 7,934.90 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 7850 के पार
सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 29 लाभ में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 106.67 अंकों की तेजी के साथ 11,079.97 पर और स्मॉलकैप 102.17 अंकों की तेजी के साथ 10,953.83 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (3.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.96 फीसदी), वित्त (2.59 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.25 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (2.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार: एक्सपायरी के कारण रहेगा उतार-चढ़ाव, चौथी तिमाही के नतीजे और मानसून पर टिकी नजर