Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लगातार 5वें दिन की तेजी के साथ सेंसेक्स 358 अंक चढ़ा, निफ्टी ने किया 11,000 का स्‍तर पार

लगातार 5वें दिन की तेजी के साथ सेंसेक्स 358 अंक चढ़ा, निफ्टी ने किया 11,000 का स्‍तर पार

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हुई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 06, 2019 18:54 IST
stock brocker
Photo:STOCK BROCKER

stock brocker

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 358 अंक की लंबी छलांग के साथ 36,975 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा में अपने रुख को बदलकर तटस्थ करेगा। इससे बाजार की धारणा को बल मिला। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 358.42 अंक या 0.98 प्रतिशत के लाभ के साथ 36,975.23 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 128.10 अंक या 1.17 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,062.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी अपने पांच महीने के उच्चस्तर पर बंद हुए हैं। वित्तीय सेवा, आईटी और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बाजार लाभ में रहा। 

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति नीचे आने के बाद रिजर्व बैंक अपने रुख को धीरे-धीरे सख्त करने से तटस्थ कर सकता है। हालांकि उनकी राय है कि राजकोषीय चुनौतियों तथा कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में कटौती नहीं करेगा। 

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, सनफार्मा, एनटीपीसी, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.34 प्रतिशत तक चढ़ गए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में 0.54 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। 

बीएसई लार्जकैप में 1.13 प्रतिशत का लाभ रहा, मिडकैप 0.12 प्रतिशत टूट गया, जबकि स्मॉलकैप में 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 420.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 194.31 करोड़ रुपए की लिवाली की। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.14 प्रतिशत चढ़ा। चीन और दक्षिण कोरिया के बााजर में अवकाश था। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement