Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्‍स ने लगाई 328 अंक की छलांग, निफ्टी ने पार किया 7900 का मनोवैज्ञानिक स्‍तर

सेंसेक्‍स ने लगाई 328 अंक की छलांग, निफ्टी ने पार किया 7900 का मनोवैज्ञानिक स्‍तर

वैश्विक बाजार में सुधार तथा कच्चे तेल के दाम चढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स मंगलवार को 328 अंक की लंबी छलांग के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

Abhishek Shrivastava
Published : April 26, 2016 17:45 IST
सेंसेक्‍स ने लगाई 328 अंक की छलांग, निफ्टी ने पार किया 7900 का मनोवैज्ञानिक स्‍तर
सेंसेक्‍स ने लगाई 328 अंक की छलांग, निफ्टी ने पार किया 7900 का मनोवैज्ञानिक स्‍तर

मुंबई। वैश्विक बाजार में सुधार तथा कच्चे तेल के दाम चढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स मंगलवार को 328 अंक की लंबी छलांग के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया। बड़ी कंपनियों के शेयरों में व्यापक लिवाली के बीच सेंसेक्स 4 महीने के उच्चस्तर 26,007 अंक पर पहुंच गया। विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।

4 साल में 1100 फीसदी बढ़ा पतंजलि आयुर्वेद का कारोबार

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में नीचे रहने के बाद व्यापक लिवाली से सुधरा। अंत में सेंसेक्स 328.37 अंक या 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 26,007.30 अंक पर बंद हुआ। यह इसका एक जनवरी के बाद का उच्च स्तर है। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 201.45 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 107.60 अंक या 1.37 फीसदी लाभ के साथ 7,962.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,822.55 से 7,973.05 अंक के बीच रहा।  बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़ोतरी देखी गई। मिडकैप 86.74 अंकों की तेजी के साथ 11,090.49 पर और स्मॉलकैप 75.51 अंकों की तेजी के साथ 11,111.11 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (2.02 फीसदी), धातु (1.98 फीसदी), रियल्टी (1.93 फीसदी), वित्त (1.78 फीसदी) और वाहन (1.57 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तजी रही।

डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत हुआ। मारु‍ति सुजुकी, टाटा स्टील, सिप्ला, भेल, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी लि., टीसीएस, एशियन पेंट्स और एलएंडटी के शेयर 3.62 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकार्प और डा रेड्डीज लैब में गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement