Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार लगातार छठे दिन भी गिरावट के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार लगातार छठे दिन भी गिरावट के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 270 अंक की गिरावट के साथ 25,012.22 के स्तर पर बंद हुआ।

Surbhi Jain
Published : December 09, 2015 16:27 IST
शेयर बाजार लगातार छठे दिन भी गिरावट के साथ हुआ बंद
शेयर बाजार लगातार छठे दिन भी गिरावट के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 270 अंक की गिरावट के साथ 25,012.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 7,600 तक के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- Golden Blessings: सिद्धिविनायक करेंगे मोदी की गोल्ड स्कीम्स का बेड़ा पार, ट्रस्ट जमा कराएगा 40 किलो सोना

बाजार में यह लगातार छठें दिन गिरावट है। गिरावट के इस माहौल में सेंसेक्स 25,012 के करीब आ गया है तो निफ्टी 7,600 के नीचे फिसल गया। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर 12,800 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,166 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- #BlackMoney: कालाधन विदेश भेजने के मामले में भारत चौथे नंबर 4 पर, हर साल विदेश में 3.31 लाख करोड़ जमा करते हैं लोग

सभी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई के मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स में 2.2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.75 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी गिरकर 16,688.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों में वेदांता, टाटा स्टील, कोल इंडिया, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, ल्युपिन और सिप्ला सबसे ज्यादा 5.6-3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि बीएचईएल, टीसीएस, आईटीसी और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयर 2.5-0.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में पार्श्वनाथ, इरोस इंटरनेशनल, एनसीसी, एचएमटी और सीईएससी सबसे ज्यादा 9.1-6.2 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एसआरएस, मेटालिस्ट फोर्जिन, श्रेनुज एंड कंपनी, मर्केटर और गति सबसे ज्यादा 10.4-8.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement