मुंबई। कुछ लोकप्रिय कार माडलों के दुर्घटना परीक्षण में फेल होने से वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 69 अंक टूट गया। इसके अलावा अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना भी बढ़ी है, जिससे धारणा प्रभावित हुई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख से खुलने के बाद नीचे बना रहा और 25,503.40 अंक के निचले स्तर तक गया। हालांकि, बाद में एसबीआई, ओएनजीसी और एलएंडटी में लिवाली से सेंसेक्स का नुकसान कुछ सिमट गया। अंत में सेंसेक्स 69 अंक या 0.27 फीसदी के नुकसान से 25,704.61 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 284.04 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.60 अंक या 0.26 फीसदी के नुकसान से 7,870.15 अंक रह गया।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर 0.81 फीसदी टूटकर 3,917 रुपए रह गया। कंपनी के सेलेरियो तथा ईको मॉडल ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश परीक्षण में विफल रहे हैं। मारुति की मूल कंपनी सुजुकी ने ईंधन दक्षता परीक्षण के लिए उचित तरीका नहीं अपनाने की बात स्वीकार की है, जिसका उसके शेयरों पर असर रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1.59 फीसदी के नुकसान से 1,320.10 रुपए रह गया। बीएसई वाहन खंड का सूचकांक 1.28 फीसदी नीचे आ गया। चौथी तिमाही में 5,367.14 करोड़ रुपए का रिकार्ड नुकसान दर्ज करने के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 3.25 फीसदी चढ़ गया।बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक इक्विटी श्रेयष देवाल्कर ने कहा कि अप्रैल में अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य बढ़ने से वहां ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ी है।
यह भी पढ़ें- मुनाफावसूली के चलते 210 अंक लुढ़का Sensex, कमजोर मांग से रुपया भी टूटा