बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.16 अंकों की तेजी के साथ 28,690.66 पर खुला और 111.30 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 28,523.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,698.81 के ऊपरी और 28,480.53 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7.7 अंकों की तेजी के साथ 8,816.10 पर खुला और 32.50 अंकों या 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 8,775.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,816.45 के ऊपरी और 8,759.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 11.77 अंकों की गिरावट के साथ 13,120.60 पर और स्मॉलकैप 33.40 अंकों की गिरावट के साथ 12,797.66 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों धातु (0.34 फीसदी) और तेल और गैस (0.18 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.94 फीसदी), बिजली (0.75 फीसदी), वाहन (0.62 फीसदी), औद्योगिक (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.57 फीसदी)।