मुंबई। शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 181 अंक उछलकर 11 महीने के उच्च स्तर 27,808 अंक पर पहुंच गया। बाजार में निरंतर पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच NSE का निफ्टी सूचकांक भी 8,500 अंक के ऊपर निकल गया।
पिछले सप्ताह अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े के बाद कल वहां शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई थी जिसका असर एशियाई बाजारों में मजबूती के रूप में दिखाई दिया। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के निर्णय के प्रभाव से निपटने के लिए केंद्रीय बैंकों से और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद में यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती बढ़त देखने को मिली। घरेलू स्तर पर कंपनियों के पहली तिमाही में वित्तीय परिणाम बेहतर रहने, अब तक मानसून की प्रगति सामान्य से बेहतर रहने तथा आसन्न मानसून सत्र में GST विधेयक के राज्यसभा में पारित होने की उम्मीद से लिवाली गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 181.45 अंक या 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 11 महीने के उच्च स्तर 27,808.14 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख तथा चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स कल करीब 500 अंक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,500 के आंकड़े को पार करते हुए 53.15 अंक या 0.63 फीसदी मजबूत होकर 8,521.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,526.60 और 8,479.20 अंक के दायरे में ऊपर नीचे गया।
बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाजारों के सूचकांक पिछले 11 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, विभिन्न केंद्रीय बैंकों से प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद से बाजार लाभ में रहे। बेहतर मानसून तथा कंपनियों के वित्तीय नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद से भी बाजार को बल मिला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 लाभ में तथा एक अपरिवर्तित रहा। ICICI बैंक चमक में रहा और 4.68 फीसदी मजबूत हुआ। उसके बाद टाटा स्टील का स्थान रहा जो 4.63 फीसदी मजबूत हुआ।