नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजार में आई तेजी के कारण आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों का उछाल देखा जा रहा है। निफ्टी भी 60 अंकों की बढ़त के साथ 7650 के अहम स्तर के पार पहुंच गया है। लार्ज कैप में 0.76 फीसदी और मिडकैप में 0.86 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। वहीं स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल अमेरिकी सेंट्रल बैंक की चेयरमैन जेनेट येलेन की स्पीच से जल्द ब्याज दरें नहीं बढ़ने के संकेत मिलने से घरेलू मार्केट में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है।
बीएसई फिलहाल (10:17 बजे) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 202 अंक यानि 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 25103 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 62.10 अंक यानि 0.84 फीसदी चढ़कर 7661 के स्तर पर पहुंच गया है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो मीडिया शेयरों की 0.43 फीसदी की गिरावट के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.40 फीसदी की तेजी रियल्टी शेयरों में है और फार्मा शेयर 1.29 फीसदी ऊपर हैं। ऑटो शेयरों में 1.13 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है।
दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.19 फीसदी ऊपर है। आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, ल्युपिन और टाटा मोटर्स में 2.06-1.88 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। निफ्टी 50 में दिग्गज गिरने वाले शेयरों में 5 ही शेयर हैं। जी एंटरटेनमेंट 1.32 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है और मारुति 0.76 फीसदी नीचे है। कोटक बैंक में 0.74 फीसदी और एचडीएफसी में 0.68 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। आइडिया सेल्युलर 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।