नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 400 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 23,000 के स्तर पर पहुंच गया। इसके कुछ ही समय बाद सेंसेक्स में 500 अंक से अधिक की तेजी देखी गई। वहीं, निफ्टी भी 7150 के पार चला गया। इस तेजी की प्रमुख वजह चीन और जापान के बाजारों में आई उछाल है। दरअसल चीन के सेंट्रल बैंक ने बॉन्ड मार्केट में जान डालने के लिए कदम उठाए हैं। जिनका फायदा अन्य एशियाई मार्केट को मिल रहा है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में फिर से बैंकिंग स्टॉक्स में खरीददारी लौटी है।
निफ्टी 7150 अंक के पार, सेंसेक्स में 500 अंक से अधिक की तेजी
सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 173 अंकों की तेजी के साथ 7152 के स्तर पर देखा गया। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 538 अंकों की तेजी देखी गई। सेंसेक्स 23528 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुझान से भारतीय बाजारों में खरीदारी बढ़ी है। सूचकांक में पिछले सत्र में 34.29 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी जो आज शुरुआती कारोबार में 1.75 फीसदी चढ़कर 23,390.358 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी ने भी 7,100 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और आज के शुरुआती कारोबार में 1.87 फीसदी चढ़कर 7,11.50 पर पहुंचा देखा गया।
एशियाई मार्केट में तेजी, निक्केई 1000 अंक चढ़ा
एशियाई मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 1000 अंक उछल गया है। हालांकि एक हफ्ते की छुट्टी के बाद खुले चीन के मार्केट में दो फीसदी की गिरावट है। दरअसल बीते हफ्ते ग्लोबल मार्केट में आई भारी गिरावट का असर चीन के मार्केट पर है, लेकिन चीन के सेंट्रल बैंक ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है। जिनका फायदा मार्केट को मिल रहा है।