मुंबई। संसद में Bankruptcy विधेयक के पारित होने से बाजार में उत्साह रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 193.20 अंक की बढ़त के साथ 25,790.22 अंक पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक तथा एसबीआई समेत बैंक शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आई। दिवाला संहिता के पारित होने से मारीशस के साथ संशोधित कर संधि को लेकर बाजार की चिंता को शांत करने में मदद मिली।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,900 के स्तर पर पहुंच गया। मार्च के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) तथा अप्रैल के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े आने से पहले बाजार धारणा सकारात्मक रही। दिवाला विधेयक के राज्यसभा में पारित होने से बैंकों के शेयर चमक रहे। आईसीआईसीआई 3.46 फीसदी मजबूत होकर 231.85 रुपए, जबकि एसबीआई 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 188.40 रुपए पर पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी बैंक 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 1,149.90 रुपए पर रहा।
यह भी पढ़ें- 266 फीसदी बढ़े ई-वीजा पर भारत आने वाले सैलानी, अप्रैल में आए 70,045 विदेशी पर्यटक
बीएनपी परिबा एमएफ के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा, Bankruptcy विधेयक का मकसद दिवाला एवं अशोधन अक्षमता से जुड़े मामलों का समयबद्ध तरीके से निपटान करना है। इससे ऋणदाताओं को फंसे कर्ज की तेजी से वसूली में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे बाजार संशोधित मारीशस कर संधि को लेकर चिंता से पार पाने में कामयाब रहा।
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 193.20 अंक या 0.75 फीसदी मजबूत होकर 25,790.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,827.03 तथा 25,620.27 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स कल 175.51 अंक कमजोर हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.55 अंक या 0.66 फीसदी बढ़त के साथ 7,900.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,916.05 अंक तक चला गया था।
यह भी पढ़ें- एनर्जी सेक्टर में 2031 तक 117 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, 25000 आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती करेगी विप्रो