Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Rally Continue: सेंसेक्स 135 अंक मजबूती के साथ 24,793 पर हुआ बंद, निफ्टी भी 7,500 के पार

Rally Continue: सेंसेक्स 135 अंक मजबूती के साथ 24,793 पर हुआ बंद, निफ्टी भी 7,500 के पार

बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 135 अंक की मजबूती के साथ पांच सप्ताह के उच्च स्तर 24,793.96 अंक पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 09, 2016 18:06 IST
Rally Continue: सेंसेक्स 135 अंक मजबूती के साथ 24,793 पर हुआ बंद, निफ्टी भी 7,500 के पार
Rally Continue: सेंसेक्स 135 अंक मजबूती के साथ 24,793 पर हुआ बंद, निफ्टी भी 7,500 के पार

मुंबई। बाजार में तेजी का सिलसिला आज छठे दिन भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 135 अंक की मजबूती के साथ पांच सप्ताह के उच्च स्तर 24,793.96 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद बने रहने से बाजार में तेजी जारी है। कारोबार के आखिरी चरण में लिवाली से निफ्टी ने 7,500 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया।

चीन के निर्यात में भारी गिरावट के आंकड़ों तथा कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण अमेरिकी बाजार में कल की गिरावट के बाद एशिया के अधिकतर शेयर बाजारों में कमजोर रुख रहा। तीस शेयरों वाला सूचकांक कमजोर खुला लेकिन दोपहर बाद यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत की खबर से घरेलू बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा। आखिरी दौर में तेल लिवाली के समर्थन से अंत में यह 134.73 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 24,793.96 अंक पर बंद हुआ। यह पांच सप्ताह का उच्चतम स्तर है। इससे पहले, एक फरवरी को सेंसेक्स 24,824.83 अंक पर बंद हुआ था। पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,657.23 अंक मजबूत हुआ था।

50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.50 अंक या 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 7,531.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,424.30 से 7,539 अंक के दायरे में रहा। तेजी में रहने वाले प्रमुख शेयरों में मारुति सुजुकी, एलएंडटी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भेल, आरआईएल, एक्सिस बैंक तथा इंफोसिस शामिल हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 लाभ में तथा 10 नुकसान में रहे। नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी तथा अडानी पोर्ट्स शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement