मुंबई। अगस्त महीने की एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का दौर रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं दूसरी और निफ्टी 8600 के स्तर से नीचे चला गया है। मिडकैप और स्मालकैप शेयर भी कमजोरी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 224.03 अंकों की गिरावट के साथ 27,835.91 पर और निफ्टी 58.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,592.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.66 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 28,103.60 पर खुला और 224.03 अंकों या 0.80 फीसदी गिरावट के साथ 27,835.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,154.21 के ऊपरी और 27,803.24 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 18.55 अंकों की तेजी के साथ 8,668.85 पर खुला और 58.10 अंकों या 0.67 फीसदी गिरावट के साथ 8,592.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,683.05 के ऊपरी और 8,583.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 45.94 अंकों की गिरावट के साथ 12977.94 पर और स्मॉलकैप 13.43 अंकों की गिरावट के साथ 12501.70 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 2 सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.31 फीसदी) और तेल और गैस (0.29 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टर में प्रमुख रहे दूरसंचार (1.82 फीसदी), धातु (1.43 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.36 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.28 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.83 फीसदी)।