नई दिल्ली। Brexit पर जनमतसंग्रह के फैसले से पहले ही आज सुबह भारतीय शेयर बाजार खुलते ही भरभरा कर लुढ़क गए। ग्लोबल मार्केट के दबाव के चलते सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट देखने को मिली और बाजार खुलते ही यह लुढ़ककर 26080 के स्तर पर आ गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 300 अंक गिरकर 7977 के स्तर पर आ गया। हालांकि आधे घंटे के कारोबार में कुछ रिकवरी देखने को मिली। फिलहाल (10.41 बजे) सेंसेक्स 1010 अंकों की गिरावट के साथ 25991के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी 301 अंक नीचे 7968 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं दूसरी ओर भारतीय रुपया भी डॉलर के मुकाबले 89 पैसे कमजोर हो गया है।
टाटा ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट
टाटा ग्रुप के शेयरों में टाटा मोटर्स 11 फीसदी और डीवीआर 10 फीसदी टूटा है। वहीं टाटा स्टील का शेयर करीब 6 फीसदी लुढ़का है। कारोबार के दौरान मेटल शेयर सबसे ज्यादा टूटते नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटकर 11142 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 2.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 11161 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 3.1 फीसदी टूटकर 3,297 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।
विदेशी बाजारों में भी गिरावट
Brexit का असर सिर्फ भारतीय बाजारों पर ही नहीं, ग्लोबल मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन (EU) का हिस्सा रहेगा या नहीं, इसी उधेड़बुन में जापान का निक्केई 1000 अंक टूट गया। वहीं हांगकांग का हैंगसैंग इंडेक्स 400 अंक लुढ़क गया। वहीं कमोडिटी मार्केट में भी क्रूड 3 फीसदी लुढ़क गया है। हालांकि सोना 3 फीसदी मजबूत हुआ है।
ब्रिटेन में जनमत संग्रह के बाद वोटों की गिनती जारी, प्रारंभिक रुझान ईयू से अलग होने के पक्ष में