Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लगातार चौथे दिन बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 25,338 अंक पर हुआ बंद

लगातार चौथे दिन बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 25,338 अंक पर हुआ बंद

यूरोपीय बाजारों के मजबूत खुलने के बीच लिवाली समर्थन के कारण बंबई शेयर बाजार में तेजी का रुख लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बना रहा।

Abhishek Shrivastava
Published : March 23, 2016 20:15 IST
लगातार चौथे दिन बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 25,338 अंक पर हुआ बंद
लगातार चौथे दिन बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 25,338 अंक पर हुआ बंद

मुंबई। यूरोपीय बाजारों के मजबूत खुलने के बीच लिवाली समर्थन के कारण बंबई शेयर बाजार में तेजी का रुख  लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बना रहा, जहां सेंसेक्स सात अंक और चढ़कर 25,338 अंक पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पांच अप्रैल को ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सेंसेक्स इस सप्ताह अब तक 384.82 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.15 अंक मजबूत हो चुका है।

बाजार 24 व 25 मार्च को क्रमश: होली व गुडफ्राइडे के उपलक्ष्‍य में बंद रहेंगे। कारोबारियों के अनुसार ब्रसेल्स हवाई अड्डे व मेट्रो स्टेशन पर आतंकी हमलों तथा आगे कई दिन के अवकाश के मद्देनजर शुरू में निवेशकों ने बिकवाली पर जोर दिया। हालांकि धातु, प्रौद्योगिकी, आईटी व ऑटो शेयरों में लिवाली समर्थन ने गिरावट को थामा और यह अंतत: 7.07 अंक चढ़कर 25,337.56 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स बीते तीन सत्रों में 653 अंक से अधिक चढ़ा। एनएसई का निफ्टी 1.60 अंक चढ़कर 7,716.50 अंक पर बंद हुआ।

दोनों सूचकांक छह जनवरी के बाद के अपने उच्च स्तर पर बंद हुए। लिवाली समर्थन से मुख्य रूप से बजाज ऑटो, इंफोसिस, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, विप्रो, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एलएंडटी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प व टीसीएस के शेयर लाभ में बंद हुए। वहीं आईआईएल व ल्‍यूपिन का शेयर गिरकर बंद हुआ।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement