मुंबई। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 83.28 अंकों की मजबूती के साथ 25,686.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.90 अंकों की बढ़त के साथ 7,865.15 पर कारोबार करते देखे गए। आईटी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.81 अंकों की मजबूती के साथ 25,612.91 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.0 अंकों की कमजोरी के साथ 7,844.25 पर खुला। वहीं सेक्टर की बात करें तो मेटल और फार्मा में एक फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिल रही है। वहीं आईटी सेक्टर में 0.25 फीसदी की गारवट के साथ कारोबार हो रहा है।
रुपया के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले सात पैसे की तेजी के साथ 66.45 पर पहुंच गया। ऐसा विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह के बीच निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की ताजा बिकवाली के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से रुपए को मदद मिली। रपया कल आठ पैसे की गिरावट के साथ 66.52 पर बंद हुआ था।
चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 365 आधार अंकों की मजबूती के साथ प्रति डॉलर 6.4589 युआन दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समतूल्यता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंकिंग बाजार खुलने से पहले बाजार निर्माताओं द्वारा पेश की गई कीमतों के भारित औसत पर आधारित होती है।
यह भी पढ़े़ं- FY17 में GDP की ग्रोथ 7.6 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान, वैश्विक संस्थाओं ने बेहतर माहौल की जताई संभावना