Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स में शुरुआत में 200 अंक की तेजी के बाद अब गिरावट का रूख

सेंसेक्स में शुरुआत में 200 अंक की तेजी के बाद अब गिरावट का रूख

भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बंबई शेयर शेयर का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 224 अंक से अधिक चढ़ने के बाद 60 अंक से अधिक टूटा।

Dharmender Chaudhary
Published on: August 04, 2016 10:53 IST
सेंसेक्स में शुरुआत में 200 अंक की तेजी के बाद अब गिरावट का रूख, जीएसटी से बाजार में अनिश्चितता- India TV Paisa
सेंसेक्स में शुरुआत में 200 अंक की तेजी के बाद अब गिरावट का रूख, जीएसटी से बाजार में अनिश्चितता

मुंबई। राज्य सभा में ऐतिहासिक जीएसटी विधेयक पारित होने के बाद बाजार ने अनिश्चितता का संकेत दिया है। भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बंबई शेयर शेयर का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 224 अंक से अधिक चढ़ने के बाद 60 अंक से अधिक टूटा। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों, तेल एवं गैस, बैंकिंग, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी खंड के शेयरों में आई बिकवाली से मुख्य सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई।

सूचकांक 27,899.88 पर खुला और चढ़कर 27,921.91 पर पहुंच गया लेकिन बाद में यह 64.40 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 27,633.11 पर आ गया। सूचकांक में पिछले चार सत्रों में 511.09 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। निफ्टी भी शुरआत में 8,601.40 पर पहुंचने के बाद 25.35 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 8,519.50 पर आ गया।

रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत

रुपया जीएसटी विधेयक के पारित होने के बाद आज विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले 12 पैसे की मजबूती के साथ 66.87 पर पहुंच गया। राज्य सभा ने स्वतंत्रता के बाद से अब तक के इस सबसे बड़े सुधार के तहत राष्ट्रीय बिक्री कर या वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को मंजूरी दी। जीएसटी में राज्यों में लगने वाले विभिन्न किस्म के कर और स्थानीय कर एकीकृत मूल्यवद्र्धित कर प्रणाली में समाहित हो जाएंगे जिससे भारत विश्व का सबसे बड़ा एकल बाजार बन जाएगा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी, निर्यातकों तथा बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और इक्विटी बाजार में शुरुआती तेजी से भी रुपए को मदद मिली। रुपया कल 26 पैसे गिरकर 66.99 पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement