Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स में आया 330 अंकों का उछाल, निफ्टी फि‍र से पहुंचा 8200 के स्‍तर पर

सेंसेक्स में आया 330 अंकों का उछाल, निफ्टी फि‍र से पहुंचा 8200 के स्‍तर पर

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 330 अंक की मजबूती के साथ 26,726.34 अंक पर बंद हुआ।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 15, 2016 17:36 IST
सेंसेक्स में आया 330 अंकों का उछाल, निफ्टी फि‍र से पहुंचा 8200 के स्‍तर पर- India TV Paisa
सेंसेक्स में आया 330 अंकों का उछाल, निफ्टी फि‍र से पहुंचा 8200 के स्‍तर पर

मुंबई। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ ही घरेलू स्‍तर पर खरीदारी बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 330 अंक की मजबूती के साथ 26,726.34 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 8,200 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, पिछले चार कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट देखी गई थी।

संसद के आगामी मानसून सत्र में बहु-प्रतीक्षित जीएसटी के पारित होने की उम्मीद से भी निवेशकों ने खरीदारी की। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत होकर 26,500.79 अंक पर खुला और पूरे कारोबार के दौरान तेजी रही। एक समय यह 26,752.59 के उच्च स्तर पर चला गया लेकिन अंत में 330.63 अंक या 1.25 फीसदी मजबूत होकर 26,726.34 अंक पर बंद हुआ। पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 625 अंक टूटा था। पचास शेयरों वाला नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.75 अंक या 1.21 फीसदी मजबूत होकर 8,206.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,213.20 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था।

मंत्रिमंडल द्वारा नई एविएशन पॉलिसी और एसबीआई में उसके पांच सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी देने से एयरलाइंस कंपनियों और बैंकों के शेयरों में मजबूती रही। स्पाइसजेट का शेयर 3.51 फीसदी, इंटर ग्लोब एविएशन 1.90 फीसदी तथा जेट एयरवेज 0.21 फीसदी मजबूत हुए। एसबीआई का शेयर 3.90 फीसदी मजबूत होकर 215.65 रुपए पर पहुंच गया। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर तथा स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर 20-20 फीसदी मजबूत होकर उच्च सीमा को छू गए। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में एनटीपीसी, एलएंडटी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, हीरो मोटो कॉर्प, आईटीसी लि., बजाज ऑटो, गेल, टाटा स्टील, सिप्ला, एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भेल तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.88 फीसदी तक मजबूत हुए।

यह भी पढ़ें-  Week Ahead: महंगाई दर के आंकड़ों और ग्लोबल संकेतों से तय होगी बाजार की दिशा

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज, सेंसेक्स 236 अंक लुढ़का, निफ्टी आया 8100 के करीब

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement