नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की तेजी के बीच मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45.35 अंक अर्थात 0.17 फीसदी बढ़कर 26079.48 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.80 अंक यानि 0.05 फीसदी ऊपर 7928.95 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को होने वाले मासिक वायदा सौदा निपटान से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.49 फीसदी, जापान का निक्की 0.58, हांगकांग का हैंगसैंग 0.36, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.85 फीसदी मजबूत रहा।
शुरुआती कारोबार में करीब 41 अंक की बढ़त के साथ 26075.68 अंक पर खुला सेंसेक्स मजबूत लिवाली के दम पर कुछ देर बाद ही 26133.78 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन, बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद 25994.45 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। इसके बाद लिवाली ने फिर जोर पकड़ा और अंत में पिछले दिवस के 26034.13 अंक की तुलना में 45.35 अंक बढ़कर 26079.48 अंक पर रहा। निफ्टी करीब चार अंक की मामूली बढ़त लेकर 7929.20 अंक पर खुला और लिवाली के सहारे कुछ देर बाद 7942.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। बिकवाली होने से दोपहर बाद यह 7902.75 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में संभलते हुए गत दिवस के 7925.15 अंक के मुकाबले महज 3.80 अंक उठकर 7928.95 अंक पर बंद हुआ।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market 29 dec
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बीएसई की छोटी कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों में तेजी दर्ज की गई। स्मॉलकैप 0.13 फीसदी गिरकर 11769.97 अंक पर रहा जबकि मिडकैप 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी लेकर 11080.62 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज ऑटो ने सर्वाधिक 1.76 फीसदी का मुनाफा कमाया। साथ ही एमएंडएम 1.70, हीरो मोटोकॉर्प 1.18, गेल 1.13, भारती एयरटेल 0.88, एक्सिस बैंक 0.78 और अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.75 फीसदी चढ़े। इनके अलावा ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, ल्युपिन, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों में भी 0.02 से 0.69 फीसदी तक की मजबूती रही। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में भेल 1.75, कोल इंडिया 1.15, ङ्क्षहदुस्तान यूनिलीवर 0.88, टाटा मोटर्स 0.61, रेड्डीज लैब 0.45, एलएंडटी 0.37, आईटीसी 0.34, सिप्ला 0.31, टीसीएस 0.27, एसबीआई 0.15 और सन फार्मा 0.08 फीसदी शामिल रहीं।