नई दिल्ली। शेयर बाजार में 3 दिन की तेज गिरावट के बाद एक बार फिर खरीदारी देखने को मिली है। सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार के स्तर के ऊपर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 17900 के स्तर के पार पहुंच गया। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 831.53 अंक की बढ़त के साथ 60,138.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 258 अंक की बढ़त के साथ 17929.65 के स्तर पर बंद हुआ। आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी सेक्टर में दर्ज हुई।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार से ही मजबूती का रुख रहा। दोपहर के कारोबार के बाद बढ़त और मजबूत हुई। आज की तेज बढ़त के बावजूद बाजार बीते तीन दिनों के नुकसान से उबर नहीं सका है। गिरावट के बीते दौर से पहले सेंसेक्स 61350 के स्तर पर था। 3 दिनों में इसमें 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। आज इसमें से सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा रिकवर कर गया। कारोबार के दौरान चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं मेटल सेक्टर इंडेक्स 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। आईटी और मीडिया सेक्टर इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
निफ्टी में शामिल 46 स्टॉक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें से भी 20 स्टॉक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में इंडसइंड बैंक 7.52 प्रतिशत, हिंडाल्को 4.47 प्रतिशत, भारती एयरटेल 4.21 प्रतिशत, एचसीएल टेक 3.96 प्रतिशत, ग्रासिम 3.71 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ यूपीएल 2.63 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.61 प्रतिशत, एमएंडएम 1.44 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।