Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के पार, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर

सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के पार, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर

शुरुआती नुकसान से उबरते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया।

Dharmender Chaudhary
Published on: July 25, 2016 18:52 IST
सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के पार, 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा निफ्टी- India TV Paisa
सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के पार, 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा निफ्टी

मुंबई। शुरुआती नुकसान से उबरते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। जीएसटी विधेयक के संसद में पारित होने उम्मीद से बाजार में जोरदार तेजी आई। साथ ही विदेशी प्रवाह जारी रहने तथा वृद्धि को गति देने के लिए वैश्विक नीति निर्माताओं की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद एशियाई तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूत रूख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने पिछले सप्ताहांत चीन में हुई बैठक में वैश्विक वृद्धि को समर्थन देने पर सहमति जतायी है। बैठक में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के निर्णय के बाद पड़ने वाले प्रभाव का मामला छाया रहा।

दिल्ली के एनएसई शेयर ब्रोकर ने कहा, बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। जीएसटी विधेयक के संसद में पारित होने की उम्मीद में निवेशकों ने बाजार में पैसा लगाया। विधेयक के पास होने से विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ेगा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 27,753.96 अंक पर खुला और एक समय 27,736.51 के न्यूनतम स्तर पर चला गया। उसके बाद इसमें जोरदार तेजी आयी और 28,000 को पार करता हुआ यह 28,110.37 अंक तक चला गया। अंत में यह 292.10 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,095.34 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- टॉप-10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 27,904 करोड़ बढ़ा, टीसीएस को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

गत वर्ष दस अगस्त के बाद यह उच्च स्तर है। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 8,600 के स्तर से उपर निकल गया और एक समय 8,641.15 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 94.45 अंक या 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 8,635.65 अंक पर बंद हुआ। पिछले वर्ष 16 अप्रैल के बाद निफ्टी का यह उच्च स्तर है। उस समय सूचकांक 8,706.70 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में मारति सुजुकी इंडिया 3.11 फीसदी चढ़कर 4,550.60 रुपए पर पहुंच गया। वहीं एसबीआई 2.86 फीसदी की बढ़त के साथ 229.85 रुपए पर पहुंच गया। जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी रही, उसमें एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी लि., टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक,ल्यूपिन लि., सिप्ला, भारती एयरटेल, एल एंड टी तथा इंफोसिस शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूख रहा। हैंगसेंग 0.13 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.10 फीसदी मजबूत हुआ जबकि जापान का निक्की 0.04 प्रतिशत नीचे आया। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही।

यह भी पढ़ें- EPFO शेयर निवेश बढ़ाकर कर सकता है 10 फीसदी, विशेषज्ञ कर चुके है सिफारिश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement