Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 127 अंक मजबूत होकर 27,942 पर पहुंचा

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 127 अंक मजबूत होकर 27,942 पर पहुंचा

बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 127 अंक की बढ़त के साथ 11 माह के उच्च स्तर 27,942 पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published on: July 14, 2016 19:37 IST
बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 127 अंक मजबूत होकर 27,942 पर पहुंचा- India TV Paisa
बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 127 अंक मजबूत होकर 27,942 पर पहुंचा

मुंबई। बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 127 अंक की बढ़त के साथ 11 माह के उच्च स्तर 27,942 पर बंद हुआ। कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे रहने की उम्मीद के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह मजबूत बने रहने से बाजार में तेजी चल रही है। मानसून के मोर्चे पर अच्छी खबर है जिससे निवेशकों में उत्साह रहा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और अंत में 126.93 अंक या 0.46 फीसदी मजबूत होकर 27,942.11 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 14 अगस्त को सेंसेक्स 28,067.31 अंक पर बंद हुआ था। पिछले तीन सत्रों में यह 688.28 अंक मजबूत हुआ। पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45.50 अंक या 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 8,565 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 लाभ में रहे। आईसीआईसीआई बैंक सर्वाधिक 2.72 फीसदी मजबूत हुआ। उसके बाद मारुति सुजुकी का स्थान रहा।

रिलायंस जियो ने सैमसंग के साथ की साझेदारी, स्मार्टफोन खरीदने पर तीन महीने तक मिलेगा फ्री इंटरनेट

जिन अन्य शेयरों में तेजी रही, उसमें एसबीआई (2.0 फीसदी, पावर ग्रिड 1.82 फीसदी, गेल 1.45 फीसदी तथा टाटा मोटर्स 1.20 फीसदी शामिल हैं। स्माल-कैप तथा मिड-कैप भी क्रमश: 0.73 फीसदी तथा 0.54 फीसदी मजबूत हुए। जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक स्तर पर तेजी को देखते हुए घरेलू बाजार ने थोक मुद्रास्फीति में वृद्धि को अनदेखा किया, दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की आगामी मौद्रिक नीति तथा कंपनियों के वित्तीय परिणाम निकट भविष्य में बाजार की चाल तय करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement