नई दिल्ली। शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के दौरान शुरुआती गिरावट से उबर कर हरे निशान में बंद हुए हैं। गुरुवार को सेंसेक्स 223 अंक बढ़कर 30603 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 67 अंक बढ़कर 8993 पर बंद हुआ।
फिलहाल बाजार की नजर कोरोना के आंकड़ों पर बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक नए केस में कमी देखने को मिल रही है हालांकि अभी भी वो 900 केस प्रतिदिन के स्तर से ऊपर हैं। सरकार ने सोमवार से कारोबारी गतिविधियों में छूट देने की बात कही है। हालांकि सरकार ने साफ किया है कि अगर कोरोना का प्रसार बढ़ता है तो ये सभी छूट वापस ले ली जाएंगी। ऐसे में बाजार फिलहाल नए निवेश को लेकर सतर्क हैं और जानकार मान रहे हैं कि बाजार में फिलहाल स्टॉक्स आधारित कारोबार ही देखने को मिल रहा है।
विप्रो के नतीजों के बाद आज आईटी सेक्टर में दबाव देखने को मिला है। विप्रो ने कोरोन वायरस की वजह से पहली तिमाही के लिए आय के अनुमान नहीं दिए हैं, इससे सेक्टर में अनिश्चिता बढ़ गई है। गुरुवार के कारोबार में सेक्टर इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। एफएमसीजी सेक्टर में भी आज आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं फार्मा, मेटल और बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।