Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स 22 अंक गिरकर 24,469.57 और निफ्टी 13 अंक टूटकर 7,424.65 पर हुआ बंद

सेंसेक्स 22 अंक गिरकर 24,469.57 और निफ्टी 13 अंक टूटकर 7,424.65 पर हुआ बंद

बीएसई के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 22.82 अंक यानि 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,469.57 के स्तर पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published : January 28, 2016 17:18 IST
सेंसेक्स 22 अंक गिरकर 24,469.57 और निफ्टी 13 अंक टूटकर 7,424.65 पर हुआ बंद
सेंसेक्स 22 अंक गिरकर 24,469.57 और निफ्टी 13 अंक टूटकर 7,424.65 पर हुआ बंद

नई दिल्‍ली।  गुरुवार को बाजार में जनवरी सीरीज की एक्सपायरी होने के कारण दिनभर सीमित दायरे में कारोबार हुआ। बाजार हल्की-फुल्की गिरावट और तेजी के बीच झूलते नजर आए। बाजार में कारोबार खत्म होते-होते मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप तीनों में गिरावट के साथ कारोबार देखा गया है। मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा 0.3 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 22.82 अंक यानि 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,469.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.10 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 7424.65 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टर में ऑटो, बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंफ्रा, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ। इंफ्रा 1.37 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। चढ़ने वाले शेयरो में एनर्जी शेयर 0.5 फीसदी ऊपर बंद हुए। निफ्टी 50 के दिग्गज शेयरों में वेदांता 5.64 फीसदी और केर्न इंडिया 4.51 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। पावर ग्रिड, एचयूएल, जी एंटरटेनमेंट, एमएंडएम और आईटीसी में 4.05-1.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें

दिल्‍ली, जयपुर, लुधियाना, भोपाल जैसे शहर बनेंगे स्‍मार्ट, सरकार ने 50,802 करोड़ रुपए किए आवंटित

दिग्गज गिरने वाले शेयरों में आईडिया सेल्युलर 4.47 फीसदी और एलएंडटी 3.03 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं। वहीं भारती एयरटेल, पीएनबी, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो में 2.96-1.99 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप में पुंज लॉयड, एसकेएस माइक्रो, पीसी ज्वेलर्स, वेस्टलाइफ डेवलपर्स और गुजरात पीपावाव में 7.48-5.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में सेंचुरी प्लाईबोर्ड, इंजीनियर्स इंडिया, सिंडीकेट बैंक, मैक्स इंडिया और गुजरात फ्लूरोकैम में 6.86-4.7 फीसदी की गिरावट देखी गई। बीएसई स्मॉलकैप में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, सुप्रीम इंफ्रा, मार्कसन्स फार्मा, वेंकीज और एश्यन होटल्स में 13.05-7.67 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले स्मॉ़लकैप शेयरों में वीसीयू डेटा मैनेजमेंट, आरएस सॉफ्टवेयर, मिर्जा इंटरनेशनल विसागर पॉलिटैक्स, एंड्रयू यूले में 10.07-6.94 फीसदी की गिरावट रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement