मुंबई। देश के शेयर बाजार में ऊंचाई के नए रिकॉर्ड पर पहुंचते ही निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी। बुधवार को मुनाफावसूली तेज होते ही बाजारों में हल्की गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51.66 अंकों की गिरावट के साथ 29,035.67 पर और निफ्टी 25.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,917.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 57.65 अंकों की वृद्धि के साथ 29,035.67 पर खुला और 51.66 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 28,926.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,067.84 के ऊपरी और 28,928.10 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.7 अंकों की तेजी के साथ 8,968.70 पर खुला और 25.05 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 8,917.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,968.70 के ऊपरी और 8,913.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप 14.65 अंकों की गिरावट के साथ 13,459.47 पर और स्मॉलकैप 52.12 अंकों की तेजी के साथ 12,816.46 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.21 फीसदी), धातु (1.06 फीसदी), रियल्टी (0.96 फीसदी), बिजली (0.66 फीसदी) और औद्योगिक (0.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.96 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.90 फीसदी), तेल और गैस (0.36 फीसदी), वित्त (0.30 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी)।