Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निफ्टी 25 अंक की मजबूती के साथ पहुंचा 8615 पर, सेंसेक्स 28000 के पार

निफ्टी 25 अंक की मजबूती के साथ पहुंचा 8615 पर, सेंसेक्स 28000 के पार

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.81 अंकों की तेजी के साथ 28,024.33 पर और निफ्टी 25.15 अंकों की तेजी के साथ 8,615.80 पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published on: July 27, 2016 18:40 IST
निफ्टी 25 अंक की मजबूती के साथ पहुंचा 8615 पर, सेंसेक्स 28000 के पार- India TV Paisa
निफ्टी 25 अंक की मजबूती के साथ पहुंचा 8615 पर, सेंसेक्स 28000 के पार

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.81 अंकों की तेजी के साथ 28,024.33 पर और निफ्टी 25.15 अंकों की तेजी के साथ 8,615.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.38 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 27,976.14 पर खुला और 47.81 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 28,024.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,210.88 के ऊपरी और 27,899.93 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 8.75 अंकों की तेजी के साथ 8,599.40 पर खुला और 25.15 अंकों या 0.29 फीसदी तेजी के साथ 8,615.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,665.00 के ऊपरी और 8,572.05 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें: एयरइंडिया अगले दो-तीन साल में 500 पायलट और 1,500 विमानकर्मियों की करेगी नियुक्ति


बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 74.65 अंकों की तेजी के साथ 12,495.88 पर और स्मॉलकैप 59.06 अंकों की तेजी के साथ 12,208.80 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.26 फीसदी), वित्त (0.93 फीसदी), बैंकिंग (0.89 फीसदी), आधारभूत धातु (0.75 फीसदी) और वाहन (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में स्वास्थ्य सेवाएं (0.75 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.51 फीसदी), ऊर्जा (0.39 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.23 फीसदी) और रियलिटी (0.08 फीसदी) रहे।

जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, राज्य के वित्त मंत्रियों की जीएसटी पर बैठक से आम सहमति को लेकर संभावना मजबूत हुई है, इससे घरेलू शेयरों में कल की गिरावट के बाद तेजी आई। हालांकि कंपनियों के नतीजे अबतक बाजार को उत्साहित करने में विफल रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement