मुंबई। वित्त वर्ष 2016-17 का रेल बजट से शेयर बाजार पूरी तरह निराश नजर आए और यह रेल बजट शेयर बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। लगातार तीसरे दिन बाजार में बिकवाली का सिलसिला कायम रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 113 अंक टूटकर 23,000 अंक से नीचे आ गया। इसके अलावा फरवरी माह के डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान का आखिरी दिन होने तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी से भी यहां धारणा प्रभावित हुई। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे टूटा, जिससे बिकवाली दबाव और बढ़ गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुला, लेकिन रेल बजट के बाद यह नीचे आना शुरू हुआ। अंत में संेसेक्स 112.93 अंक या 0.49 फीसदी के नुकसान से 22,976 अंक पर आ गया। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में लगभग 700 अंक का नुकसान दर्ज हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.10 अंक या 0.69 फीसदी के नुकसान से 7,000 अंक के स्तर से नीचे 6,970.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,961.40 से 7,034.20 अंक के दायरे में रहा। रेलवे क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयर दबाव में रहे। कालिंदी रेल निर्माण का शेयर 9.26 फीसदी टूटा। टेक्समैको रेल में 8.78 फीसदी, टीटागढ़ वैगंस में 8.40 फीसदी, सिम्प्लेक्स कास्टिंग्स में 8.16 फीसदी, स्टोन इंडिया में 5.74 फीसदी और बीईएमएल में 4.06 फीसदी की गिरावट आई।
इसी तरह का बिकवाली दबाव हिंद रेक्टिफायर्स में भी दिखाई दिया। कंपनी का शेयर 7.69 फीसदी टूट गया। केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर में 4.89 फीसदी का नुकसान रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में नुकसान रहा, 9 लाभ में रहे। अन्य कंपनियों में एसबीआई, टाटा मोटर्स, गेल, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर नुकसान में रहे। वहीं ओएनजीसी, सनफार्मा, एचडीएफसी, कोल इंडिया और सिप्ला के शेयरों में लाभ रहा।