मुंबई। चीन में आर्थिक नरमी गहराने की आशंका के बीच सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। लेकिन यूरोपियन बाजारों में तेजी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने आप को संभाला और अंत में सेंसेक्स 109.29 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 24,825.04 के स्तर पर बंद हुआ। 4 जून 2014 के बाद से सेंसेक्स का अब तक का सबसे निचला स्तर है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 37.05 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 7,563.85 के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,962 के ऊपरी और 24,599 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,605 के ऊपरी और 7,494 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के दौरान वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी में बढ़त दर्ज हुई। वहीं, विप्रो, बीएचईएल, टाटा पावर, ओएनजीसी, आइडिया सेल्युलर, सिप्ला, डॉ रेड्डीज और अदानी पोर्ट्स जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। रीयल्टी और ऑटो को छोड़कर बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स की शुरुआत लाल निशान में हुई। हेल्थकेयर इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.37 फीसदी गिरा। इसके बाद आईटी में 1.1 फीसदी, टेक में 1.06 फीसदी और पीएसयू में 0.98 फीसरी गिरावट रही। रीयल्टी इंडेक्स 0.25 फीसदी और ऑटो 0.1 फीसदी चढ़कर बंद हुए।
शांघाई सूचकाक 5.33 फीसदी टूटा
चीन का शांघाई कंपोजिट इंडेक्स सोमवार को 5.33 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुअ। कारोबारियों ने कहा कि ऐसा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में चिंता बरकरार रहने के मद्देनजर हुआ। शांघाई सूचकांक 5.33 फीसदी या 169.71 अंक टूटकर 3,016.70 पर बंद हुआ। बाजार में आज 286.4 अरब युआन (43.6 अरब डॉलर) का कारोबार हुआ। इधर चीन के दूसरे शेयर बाजार के सचूकांक शेंचेन कंपोंजिट इंडेक्स 6.60 फीसदी या 130.62 अंक गिरकर 1,848.10 पर आ गया। वहां 377.8 अरब डॉलर का कारोबार हुआ। पिछले सप्ताह शांघाई सूचकांक 10 फीसदी गिरा था।