नई दिल्ली। लॉकडाउन में छूट बढ़ने के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबार सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 879 अंक की बढ़त के साथ 33303 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 246 अंक की बढ़त के साथ 9826 के स्तर पर बंद हुआ। आज बाजार के सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के दौरान निफ्टी अधिकतम 351 अंक की बढ़त के साथ 9931 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स 1250 अंक की बढ़त के साथ 33674 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
सरकार ने लॉकडाउन को खत्म करने की अपनी योजना सामने रख दी है। जिसके मुताबिक अर्थव्यवस्था को सहारा देने वाले सेक्टर को और ज्यादा छूट दी जाएगी। इससे कारोबारियों को उम्मीद है कि जल्द ही आर्थिक गतिविधियां में तेजी देखने को मिलेगी और संक्रमण मुक्त और नियंत्रित क्षेत्रों में गतिविधियां महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच सकेंगी। हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंताएं बढ़ रही हैं लेकिन रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी से उम्मीदें भी बनी हुई है।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकार बैंकों में देखने को मिली है सेक्टर इंडेक्स 7.57 फीसदी की तेज बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं पूरा बैंकिंग सेक्टर, ऑटो सेक्टर, रियल्टी और मेटल सेक्टर इंडेक्स 3-3 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए।
निफ्टी में शामिल 40 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इंडेक्स में शामिल 18 स्टॉक ऐसे रहे जिन्होने रिटर्न के मामले में निफ्टी को पीछे छोड़ा यानि निफ्टी में 2.57 फीसदी की बढ़त के मुकाबले 18 स्टॉक्स में बढ़त इससे ज्यादा रही। बजाज फाइनेंस 10.4 फीसदी, बजाज फिनसर्व 7.83 फीसदी, टाइटन 7.7 फीसदी, टाटा स्टील 6.74 फीसदी, एमएंडएम 5.67 फीसदी की बढ़त रही।