नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों और सप्ताह के अंतिम दिन बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 74.5 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27127 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 8323 के स्तर पर बंद हुआ है। लेकिन बाजार के जानकारों की मानें तो अच्छी बात ये रही कि निफ्टी 8300 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा।
बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली
आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 18016 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।
इन दिग्गज शेयरों में दिखी कमजोरी
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्यूलर, गेल, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती इंफ्राटेल, अदानी पोर्ट्स, बीएचईएल और एलएंडटी सबसे ज्यादा 2.6-1.4 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, अरबिंदो फार्मा, हीरो मोटो, इंडसइंड बैंक, सिप्ला और डॉ रेड्डीज सबसे ज्यादा 2.5-0.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
टैक्स चोरों को मिल सकती है और मोहलत, किस्तों में भी कर सकेंगे ब्लैकमनी को व्हाइट