Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Market Roundup: सेंसेक्स में आया 31 अंकों का उछाल, देखिए 6 तस्वीरों में बाजार का हाल

Market Roundup: सेंसेक्स में आया 31 अंकों का उछाल, देखिए 6 तस्वीरों में बाजार का हाल

छह सत्रों से गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Shubham Shankdhar
Updated on: November 05, 2015 17:11 IST
Market Roundup: सेंसेक्स में आया 31 अंकों का उछाल, देखिए 6 तस्वीरों में बाजार का हाल- India TV Paisa
Market Roundup: सेंसेक्स में आया 31 अंकों का उछाल, देखिए 6 तस्वीरों में बाजार का हाल

मुंबई: छह सत्रों से गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सूचकांक में तेजी आई लेकिन कंपनियों के कमजोर वित्तीय परिणाम को लेकर चिंता से धारणा प्रभावित है। बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर में चार महीने के उच्च स्तर 3.2 प्रतिशत रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। सितंबर में बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि मई के बाद सर्वाधिक है। उस समय यह 4.4 प्रतिशत थी।

ये भी पढ़ें – शेयर ब्रोकरों की चांदी, ऑनलाइन ट्रेडिंग से 57 फीसदी तक बढ़ी कमाई

मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने कल कहा कि आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत रहेगी और आने वाले वर्ष में इसमें मामूली सुधार होगा। इससे भी धारणा को बल मिला। साथ ही मूडीज ने देश के बैंकिंग प्रणाली के अपने कर्ज परिदृश्य को बढ़ाकर नकारात्मक से स्थिर कर दिया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 26,660.71 अंक पर खुला और प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से एक समय 26,732.24 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह थोड़ी देर के लिए नकारात्मक दायरे में आ गया लेकिन अंत में यह 31.44 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 26,590.59 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 911.66 अंक नीचे आया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.90 अंक या 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 8,060.70 अंक पर बंद हुआ।

Share market as on nov 3

market1IndiaTV Paisa

market2IndiaTV Paisa

market3IndiaTV Paisa

market4IndiaTV Paisa

market6IndiaTV Paisa

market5IndiaTV Paisa

ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों ने हाल में नीचे आए प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली की। बुनियादी ढांचा समेत आर्थिक आंकड़ों से धारणा मजबूत हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 लाभ में रहे। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी तथा हिंडाल्को शामिल हैं। उपभोक्ता टिकाउ, पूंजीगत वस्तु तथा रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement